फर्रुखाबाद

सलमान खुर्शीद बोले, में योगी का बाप लगता हूँ!

Special Coverage News
22 April 2019 11:18 AM IST
सलमान खुर्शीद बोले, में योगी का बाप लगता हूँ!
x

कांग्रेस नेता और फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के को लेकर बेहद आपत्तिजनक बात कही है. उन्होंने कहा है कि में रिश्ते में योगी का बाप लगता हूँ. मुझे ख़ुशी होगी कि मुझसे गौशाला में बैठकर बात करें.


सीएम योगी ने फर्रुखाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा कि सलमान खुर्शीद का बटला हाउस काण्ड से क्या सम्बंध है सार्वजनिक करें? और किस हैसियत से उस केस में पैरवी करने गए थे. इस बात पर भडके सलमान खुर्शीद ने कहा है कि मुझे ख़ुशी है कि योगी आदित्यनाथ मुझसे पर्सनल लड़ाई मानते है. उन्होंने मेरे बारे में कुछ कहा है तो जब चाहें बहस कर लें, हाँ इतना जरुर है कि बहस अगर गौशाला में करेंगे तो और अच्छा रहेगा. ताकि यह भी पता चले कि गाय माँ अब उनके साथ है या नहीं.


सलमान खुर्शीद ने कहा कि योगी जी कहिये कि रिश्ते में में उनका बाप लगता हूँ, वह इस पर क्या कहेंगे. दूसरी बात मेरा बेटा बिलकुल नकारा निकला. किसी और से चोरी करे तो समझ आता है लेकिन वो तो चोरी अपनी माँ से करता है. वो भी उस माँ से जिसे उसने सार्वजनिक रूप से मंच से चीख चीख कर माँ कहा है. चोरी तो कृष्ण गोपाल भी माखन के करते थे. लेकिन ये तो अपनी माँ के चारे की करते है. योगी भी चारा चोर है.




Next Story