
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- 170 लीटर अवैध शराब व...
फतेहपुर
170 लीटर अवैध शराब व 12 कुंतल लहन के साथ 10 गिरफ्तार
Shiv Kumar Mishra
8 Jun 2021 1:47 PM IST

x
फतेहपुर । अवैध शराब निर्माण में प्रभावी रोक लगाए जाने के लिये व अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत बकेवर प्रभारी निरीक्षक जय चंद्र भारती व आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीशंकर बाजपेई ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के बेता कंजरनडेरा गाँव मे दबिश देकर अवैध शराब बनाते समय 10 अभियुक्तों को रँगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया।
जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने लगभग 170 लीटर कच्ची देशी शराब व 12 कुंतल लहन, 10 अदद शराब भट्ठी व उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस टीम ने बरामद शराब भट्ठी व लहन को मौके से नष्ट करवा दिया। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Next Story