- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- 73 टीमे करेंगी 5 वर्ष...
73 टीमे करेंगी 5 वर्ष में जेल से रिहा हुए अपराधियों का भौतिक सत्यापन
- नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए एसपी ने उठाया कदम
फतेहपुर । जिले में वर्ष भर में अब तक कई सैकड़ा चोरी नकबजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिये आज तक किसी भी पुलिस कप्तान ने कोई प्रभावी कार्यवाही करना मुनाशिब नहीं समझा। नतीजतन चोरों नकबजनों के हौसले इस कदर बुलन्द हुए की वो आये दिन किसी ना किसी बड़ी चोरी अथवा नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते रहे। हालांकि अब इन चोरों नकबजनों की दाल जिले में नहीं गलेगी।
इनके मंसूबो में पानी फेरने एवं चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये जनपद के पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने एक नई योजना बनाई है।
जिसके तहत विशेष अभियान चलाकर सभी थानों की पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में विगत पाँच वर्षों में चोरी एवं नकबजनी के आरोपों में जेल से रिहा किये गये अपराधियों का भौतिक सत्यापन करेगी। जिसके लिये पुलिस कप्तान श्री अंतिल ने 73 टीमें गठित की है। जो विगत पाँच वर्षों में जेल से रिहा किये गये लगभग 663 अपराधियों का ना सिर्फ भौतिक सत्यापन करेगी बल्कि गुप्त रूप से उनके क्रिया कलापों की जाँच कर रिपोर्ट कप्तान को देगी।
इस दौरान जो भी रिहा अपराधी पुनः आपराधिक कार्य शैलियों अथवा क्रिया कलापों में संलिप्त पाया गया। उसके खिलाफ सख्त विधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिससे जनपद में आये दिन घटित होने वाली आपराधिक वारदातों चोरी, नकबजनी, राहजनी जैसी घटनाओं में भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। और भय एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना का सपना साकार होगा। पुलिस कप्तान द्वारा आपराधिक वारदातों में अंकुश लगाए जाने के लिये उठाए गये इस सराहनीय कदम की जनपदवासियों खासकर ब्यापारियों ने खूब प्रशंसा करते हुए इसे ऐतिहासिक और अविष्मरणीय कदम करार दिया है।