- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- घरेलू कलह से आजिज...
फतेहपुर । खखरेरू थाना क्षेत्र के गुरसन्डी गांव में बीती रात एक अधेड़ ब्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार बचौल पुत्र झगड़ू निर्मल उम्र 45 वर्ष निवासी गुरसन्डी का कई दिनों से पत्नी के साथ किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था।
मानसिक रूप से तंग रहने के कारण से वह अपने घर भी कम ही जाता था तथा शराब के नशे में धुत्त रहता था। कई दिनों के बाद मृतक अपने घर गया था दोनों पति-पत्नी हंसी खुशी लेटे हुए थे कि अचानक फिर किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई जिससे झल्लाकर बचौल घर के अन्दर जाकर साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर झूल गया। परिजनों ने कुछ समय के बाद जाकर देखा तो बचोल की सांसें थम गई थी। परिजनों ने रात्रि में ही खखरेरू पुलिस को सूचना दिया।
घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है मृतक किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो लड़कियां हैं इनमें से एक की शादी हो गई है तथा एक लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त है।