फतेहपुर

13 अराजकतत्वों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

13 अराजकतत्वों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई
x

फतेहपुर । क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था बनाए रखने व शांति कायम रखने के लिए अराजकतत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हथगांव थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने क्षेत्र के 13 लोगो के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही की है। जिनमें तौफीक पुत्र नफीस, राशिद पुत्र वाजिद निवासीगण मऊपारा राजू केवट पुत्र दुखी केवट, गनेशी केवट पुत्र झूरी, ननकू यादव, रोहित यादव व रोहित यादव पुत्र बड़के यादव निवासीगण सुरजीपुर, यार मोहम्मद पुत्र रफीक निवासी मऊ पारा हथगांव के नाम शामिल रहे।

पुलिस के अनुसार उपरोक्त लोग जनसामान्य के साथ मारपीट करने, डराने धमकाने, रँगदारी वसूलने जैसे आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहते थे। जिससे क्षेत्र में कानून व पुलिसिंग ब्यवस्था बिगड़ने के साथ साथ जनसामान्य में भय का माहौल रहता था।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story