- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- पुलिसकर्मियों को मेडल...
पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर एडीजी ने किया सम्मानित
विवेक मिश्र
फतेहपुर । जिले की कानून ब्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश ने पुलिस लाइन के सभी कार्यालयों समेत गार्द रूम, आर्मरी, पी०आर०वी०, परिवहन शाखा, आर०टी०सी०मेस, पुलिस लाइन मेस का निरीक्षण किया।
जहाँ सब कुछ ब्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने मेस मैनेजर समेत मेस में कार्यरत कर्मचारियों को नगद पुरस्कार देते हुए उनका उत्साहवर्धन करते हुए परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के चल रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी कर टोलीवार ड्रिल कराया।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम प्रदान किया। व आपराधिक घटनाओं के खुलासे एवं सराहनीय कार्य करने वाले अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति पत्र पाने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में प्रभारी निरीक्षक राकेश पाण्डेय, रवींद्र श्रीवास्तव, सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार यादव, स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा, उपनिरीक्षक नीरज यादव, विपिन यादव, राम नरेश यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, जावेद, कन्हैयालाल, शिवचंद्र, शहनवाज हुसैन, राम आसरे गुप्ता, राम नरेश निषाद, सत्येंद्र पाण्डेय, गौतम कुमार, पंकज, विपिन मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, अबरार हुसैन, सनत कुमार पटेल, शिव सुन्दर, इंद्रवीर, नवनीत, विवेक गुप्ता, मयंक दीक्षित, जितेंद्र कुमार आदि नाम शामिल रहे। प्रशंसा चिन्ह ( गोल्ड मेडल ) लगाकर एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ने एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा की माइक से अलग से तारीफ की उन्होंने एसओजी द्वारा हाल ही में किये गए सराहनीय कार्यों का भी जिक्र करके टीम का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार समेत जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा भी की।