फतेहपुर

पत्नी के निधन के बाद पूर्व विधायक ने भी कहा दुनिया से अलविदा

Shiv Kumar Mishra
19 May 2021 10:01 AM IST
पत्नी के निधन के बाद पूर्व विधायक ने भी कहा दुनिया से अलविदा
x
एक दिन पहले उनकी पत्नी का हुआ था निधन, लगातार दो बार बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे विधायक

बिंदकी/फतेहपुर । बहुजन समाज पार्टी बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से दो बार लगातार विधायक रह चुके सुखदेव प्रसाद वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसके एक दिन पहले उनकी पत्नी निर्मला देवी का देहांत हो गया था। दोनों का इलाज बुखार व सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते प्रयागराज में चल रहा था। दोनो की मौत के बाद बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। इस दौरान उनके अंतिम विदाई में अन्य दलों के नेता, प्रशासनिक अमला सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

बसपा सुप्रीमों बहन मायावती जी को मैडम चीफ मिनिस्टर के नाम से संबोधित करने वाले बाबू सुखदेव प्रसाद वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया। इस बात की खबर जैसे ही लोगों को हुई तो समूचे विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद में शोक की लहर छा गई। सिखट्टनपुर गांव निवासी बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के दो बार विधायक रह चुके सुखदेव प्रसाद वर्मा का प्रयागराज में इलाज चल रहा था। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही पूर्व विधायक की पत्नी निर्मला देवी का भी प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद वर्मा वर्ष 2007 के चुनाव में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल को मात देते हुए पहली बार बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने, इसके बाद लगातार दूसरी बार भी बहुजन समाज पार्टी से ही 2012 में भी विधायक बने। वह 2017 में बिंदकी विधानसभा से पुनः बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की लहर के आगे विधायक करण सिंह पटेल से चुनाव हार गए। पार्टी सुप्रीमों ने उनके बेहतर कार्य को देखते हुए फिर से उन पर विश्वास जताते हुए 2019 में समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी गठबंधन से उन्हें फतेहपुर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में चयनित किया किंतु पुनः भाजपाई लहर के आगे वो केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से चुनाव हार गए। मंगलवार की सुबह सिखट्टनपुर गांव में पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद वर्मा के पार्थिव शरीर को लाया गया और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्र रही। दोपहर एक बजे उनके पार्थिव शरीर को बिंदकी खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक के समीप स्थित उनके ही महाविद्यालय रामपाल बिटाना देवी महाविद्यालय लाया गया

इस दौरान कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद वर्मा के दामाद और झूंसी विधानसभा के विधायक प्रवीण सिंह पटेल सहित तमाम लोगो की उपस्थिति में उनके पार्थिव शरीर को उनकी इकलौती पुत्री गोल्डी उर्फ सोनाली देवी ने मुखाग्नि दी और उनका अंतिम शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस मौके पर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, मुल्कू तिवारी, दयाराम गौतम, राजकुमार गुप्ता उर्फ चुइयां, रमेश वाल्मीकि, सपा के महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, तथा प्रशासनिक अमला आदि मौजूद रहे।

Next Story