फतेहपुर

एसपी की सख्ती के बाद चारों आरोपी दोबारा गिरफ्तार

एसपी की सख्ती के बाद चारों आरोपी दोबारा गिरफ्तार
x
किशोरी को बरगलाकर जम्मू ले जा रहे युवकों पर सामान्य कार्रवाई कर कोतवाली पुलिस ने किया था शर्मसार

फ़तेहपुर । कोतवाली पुलिस के दांव पेंच तो देखिए, एक आम रिक्शा चालक को बकन्धा से पकड़कर चार बम लगाकर शातिर अपराधी बताकर जेल भेज रही है और जम्मू के शातिर, जो गलत नियत से फ़तेहपुर आये थे और किशोरी के साथ किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे उनका सिर्फ 151 करके पल्ला झाड़ लिया।

वह भी बिना आईडी के उनकी जमानत भी हो गई। ऐसे खोखले तंत्र पर तो थूकने का मन करता है। ऐसा सूत्र बताते हैं कि कोतवाली से छोड़ने और एसडीएम कोर्ट से जमानत के नाम पर लगभग एक लाख वकील, दलाल, पुलिस और पेशकार में बंट गए। एक चर्चित बाग से छोड़ने की सिफारिश भी हुई। खेल तो पूरा हो चुका था मगर मीडिया ट्रॉयल और एसपी राजेश सिंह की सख्ती ने दोबारा चारो आरोपियों को कोतवाली पुलिस को पकड़ने के लिए मजबूर कर दिया। अब चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं जिन्हें सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की क़वायद चल रही है। एसपी राजेश सिंह ने बताया कि जम्मू के युवक सम्प्रदाय विशेष से नहीं हैं लेकिन जांच के दौरान पता चला है कि वह गलत नियत से फ़तेहपुर आये थे जिन्हें सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जाएगा।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story