- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- सैनिक का पार्थिव शरीर...
सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचते ही ग्रामीणों की आंखे हुई नम
बिंदकी/फतेहपुर । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदोकीपुर में सैनिक का पार्थिव शरीर जैसे ही पहुंचा तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्यासी ने मौके पर पहुंचकर बिलखते परिवार का ढांढस बंधाया। वहीं जब वर्तमान सरकार का कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के उक्त गांव के निवासी सैनिक रामशरण पुत्र रामकिशोर विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष, जो श्री गंगानगर इंफेंट्री राजस्थान में लांस नायक के पद पर तैनात थे, तीन दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज होने से उनका इलाज चल रहा था जिनका निधन हो गया। शुक्रवार को सुबह जैसे ही सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उनकी आंखे नम हो गई तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
सैनिक के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही तहसील क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्यासी महेंद्र बहादुर उर्फ बच्चा सिंह को जैसे ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई तो वह मौके पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया और सैनिक के सम्मान में चार किलोमीटर पैदल चलकर बक्सर घाट के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गौर करने की बात तो यह रही कि सपा के पूर्व प्रत्यासी बच्चा सिंह के अलावा सत्तापक्ष से मृतक सैनिक के अंतिम सम्मान व संस्कार में कोई भी जन प्रतिनिधि और न ही कोई अन्य दल का जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचा जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा। इस अवसर पर पिन्टू सिंह चौहान, राम भवन सिंह उर्फ 'मोटू, रामबाबू यादव, विनोद विश्वकर्मा, नारेन्द्र सिंह, वीरेंद्र भदौरिया के अलावा सैकड़ों की तादात में ग्रमीण उपस्थित रहे।