फतेहपुर

उपमुख्यमंत्री को भिटौरा ब्लॉक प्रमुख ने सौंपा ज्ञापन

उपमुख्यमंत्री को भिटौरा ब्लॉक प्रमुख ने सौंपा ज्ञापन
x

फतेहपुर। भिटौरा ब्लाक पहुंचे सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने लखनऊ फतेहपुर मुख्य मार्ग चंदीपुर चौराहा से डलमऊ मार्ग तक डामर रोड निर्माण कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि इससे पूरे क्षेत्र का विकास होगा और एक बड़ी राहत मिलेगी। ज्ञापन देते हुए ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने बताया कि चंदीपुर चौराहा से डलमऊ मार्ग उखड़ा पड़ा है। आवागमन पैदल, मोटर,गाड़ी आने जाने से राहगीरों को काफी समस्या उठानी पड़ती है। यदि इस मार्ग का निर्माण हो जाता है तो इससे क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस संदर्भ में आश्वासन दिया है।


Next Story