BJP and SP filed nomination for the post of District Panchayat President | जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा व सपा ने कराया नामांकन
फतेहपुर

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा व सपा ने कराया नामांकन

Smriti Nigam
27 Jun 2021 10:36 AM
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा व सपा ने कराया नामांकन
x
भाजपा से अभय प्रताप व सपा से संगीता राज ने भरा जीत का दम, नामांकन में उड़ाई गई कोविड नियमावली की धज्जियां

फतेहपुर । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत अध्य्क्ष पद के दोनों प्रबल दावेदारों भाजपा से अभय प्रताप सिंह व सपा से संगीता राज पासी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल कराया। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने कोविड (19) नियमावली की जमकर धज्जियाँ उड़ाई। नामांकन के दौरान दोनों ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने ना तो सामाजिक दूरी बनाए रखा। और ना ही मास्क लगाए रहे। दोनों ही खेमों के अधिकांश लोग बगैर मास्क के ही दिखाई दिये।

जबकि जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी के सामने दोनो ही प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने जरूर मास्क का प्रयोग किया। जिसकी वजह मॉस्क ना लगाने पर जिलाधिकारी द्वारा किया जाने वाला जुर्माना था। वहीं जिले की राजनीति में महत्वपूर्ण पद की दावेदारी करने वाले दोनो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की इस तरह सरेआम कोविड (19) नियमावली अनुपालन की धज्जियां उड़ाने से हर आम व खास ये सोचने पर मजबूर है कि आखिर जब कोरोना काल के दौरान केंद्र व राज्य सरकारें आवाम को कोरोना से बचाव के लिये कोविड(19) नियमावली अनुपालन का पाठ पढ़ाती है। बल्कि नियमावली का सख्ती से अनुपालन भी कराती है। जिसने की कोविड(19) नियमावली का प्रचार प्रसार कर आवाम को जागरूक करने की जिम्मेदारी अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को दी हुई है।

उनके अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही कोविड(19) नियमावली अनुपालन की बात कैसे भूल सकते हैं। भाजपा प्रत्यासी अभय प्रताप सिंह के नामांकन के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, रणवेंद्र प्रताप सिंह, जय कुमार जैकी, कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, प्रभारी प्रकाश शर्मा समेत लगभग तीन दर्जन जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं सपा प्रत्यासी संगीता राज पासी के साथ पूर्व विधायक मो०सफीर, मदन गोपाल वर्मा, डिस्ट्रिक्ट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह, जिलाध्यक्ष सपा विपिन सिंह यादव,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, सुरेन्द्र सिंह यादव, रीता प्रजापति, अरुणेश पाण्डेय, सतीशराज, केतकी सिंह, ब्रजेन्द्र यादव, महेन्द्र बहादुर बच्चा सहित तमाम सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story