- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- अपहरण के बाद हत्याकर...
x
फतेहपुर । धाता पुलिस ने युवक का अपहरण कर शव को गायब करने के आरोपितों रामविलाश उर्फ विलोस पुत्र अवधेश सोनकर, किरन सोनकर पत्नी राम विलास रिंकू सोनकर पुत्र अवधेश सोनकर निवासीगण सोनारी कस्बा धाता व बंटा सोनकर निवासी सैनी, गोलू निवासी नारा कौशाम्बी के खिलाफ अपहरण व हत्या कर शव को गायब करने का मामला दर्ज किया है।
आरोपितों के खिलाफ वादी अर्जुन सोनकर पुत्र स्व० नन्ही सोनकर निवासी ग्राम छेदी का डेरा मजरे कारीकान धाता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपने पुत्र विजय सोनकर को मेला देखने के बहाने बीती 20 अक्टूबर को बुलाकर अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को गायब करने की आशंका जाहिर की थी। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story