- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- सीडीओ की अध्यक्षता में...
सीडीओ की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
फतेहपुर । महात्मा गाँधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क यातायात में होंने वाली दुर्घटनाओ के निवारण व नियंत्रण से सड़क यातायात को सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करे। जीवन अनमोल है थोडी सी लापरवाही से जीवन खराब व मृत्यु हो सकती है।
वाहन को तेजी गति से न चलाये। दुपहिया वाहन हेलमेट पहनकर, चार पहिया वाहन शीटबेल्ट लगाकर, यातायात के नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाये। वाहन चालक सड़को में लगे संकेतों को देखते हुए वाहन चलाये और वैध ड्राईविंग लाइसेंस होंने पर ही वाहन चलाये। उन्होंने सड़क के किनारे की झाड़ियों को काटने के निर्देश सम्बधितो को दिये। सड़क में मोड़ आने से पहले ब्लिंकर लगाए जाने तथा आवश्यकतानुसार मानक के अनुरूप स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये।
सड़क यातयात जागरूकता सम्बंधित पाठ्यक्रम, चित्रकला, रंगोली, निबंध लेखन आदि के माध्यम से विद्यालयो में सड़क यातायात के लिए जागरूकता करे। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के चिह्नित एवं चयनित क्षेत्रों मे ब्लैक स्पॉट बनाये और जहाँ पर बने वहां पर मानक के अनुरूप रखा जाय। इस मौके पर एआरटीओ, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नेशनल हाईवे के पदाधिकारी, विद्यालय के प्रबन्धकगण सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।