- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- जिलाधिकारी ने समीक्षा...
फतेहपुर । नीति आयोग के इंडिकेटर्स की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उद्यान कृषि आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पैरामीटर्स की प्रगति कम है, उनको बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र बन रहे हैं समस्त पैरामीटर्स में जोड़े ताकि फिगर ठीक हो सके। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए कि अगली बैठक में पैरामीटर्स से जुड़े कार्यदायी संस्था को भी बुलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा जिन विभागों का कार्य की प्रगति नही जुड़ी है वह जोड़ दे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, एलडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।