- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता...
फतेहपुर । स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतिनगर में शुक्रवार को जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं संस्कृति कार्यक्रम का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। स्कूल की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत मां सरस्वती बन्दना प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की सलामी ली गई और कबूतर व गुब्बारे उड़ाये गये एवं राष्ट्रीय गान गाकर शपथ दिलायी गयी। इस प्रतियोगिता में विकास खण्ड अमौली, हथगाम, असोथर, तेलियानी, हसवा, धाता,भिटौरा, बहुआ, ऐराया, विजयीपुर, नगर क्षेत्र फतेहपुर और बिन्दकी के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित बच्चों को बधाई छात्राओ को आर्शीवाद देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में पूरे ऊर्जा के साथ भाग ले। खेल में असफलता मिले परन्तु निराश न हो निरन्तर प्रयास करने पर सफलता प्राप्त होती है । उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों का मनोबल बढ़ाये। जिससे आयोजित कार्यक्रमो में बच्चों को सफलता की प्रेरणा मिल सकें। प्रार्थना का पंचाग के आयोजन से काफी सफलता मिली है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डायट प्राचार्य, और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिका भारी संख्या में उपस्थित रहे।