फतेहपुर

सेना दिवस के अवसर पर एनसीसी छात्रों को डीएम एसपी ने बांटे प्रशस्ति पत्र

Smriti Nigam
16 Jan 2021 7:24 AM GMT
सेना दिवस के अवसर पर एनसीसी छात्रों को डीएम एसपी ने बांटे प्रशस्ति पत्र
x
ताम्बेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर किया जलाभिषेक

फ़तेहपुर । सेना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।

जो की पटेल नगर, शादीपुर चौराहा, रेलवे स्टेशन, हरिहरगंज, ज्वालागंज से होते हुए दीप होटल में समाप्त हो गई। बाइक रैली के उपरांत डीएम व एसपी भूतपूर्व सैनिक उत्त्थान एवं लोक कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिद्ध पीठ श्री ताँबेश्वर मन्दिर पहुंचे जहां भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया।

इस दौरान आयोजित गोष्ठी के माध्यम से डीएम श्रीमती दुबे व एसपी श्री अंतिल ने एनसीसी छात्र नवीन यादव, अमित कुमार, रावेन्द्र, शिव सिंह, अतुल कुमार, सोभित साहू, पवन कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं हरिनारायण तिवारी को शील्ड देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत मे दोनों अधिकारियों ने ताँबेश्वर मन्दिर में मन्त्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एस पी सतपाल अंतिल के अलावा कर्नल आर डी इस चौहान, विद्याभूषण तिवारी, श्री मती कृष्णा चौहान, जाग्रति तिवारी समेत एन सी सी छात्र, सैनिक उत्थान संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Next Story