- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- माफियाओ ने दी महिला को...
माफियाओ ने दी महिला को धमकी : जमीन बेच दो नहीं तो पहले पति गया है अब बेटे की बारी
फ़तेहपुर । भले ही केन्द्र व प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार माफिया व गुंडों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का दम्भ भरती रहती हो किन्तु हकीकत तो ये है कि बीते कुछ दिनों से जनपद के सत्ता पक्षीय नेताओ की सह पर ही जिले के भू माफिया सत्ता की हनक में बेहिचक व बेखौफ रूप से गरीबों की जमीनों में अवैध कब्जेदारी का सिलसिला शुरू किये हुए हैं। जिनकी करतूतों के बारे में जिम्मेदार पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी ना सिर्फ चुप्पी साधे हुए हैं।
बल्कि इन पर कोई कार्यवाही करने के इन्हें अवैध कब्जेदारी की मौन स्वीकृति प्रदान किये हुए हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इन भू माफियाओं की दबंगई व ज्यादती का शिकार होने वाले ये गरीब निः शक्त जन अपनी जमीनें इन भू माफियाओं से बचाने की गुहार लगाएँ तो लगाएं किससे। हालांकि इस मामले में डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सतपाल अंतिल ने गम्भीरता दिखाते हुए महिला को न्याय का आश्वासन दिया है।
ऐसा ही एक मामला जनपद मुख्यालय की सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर का प्रकाश में आया है जहां मसवानी निवासी एक विधवा महिला रेनू गुप्ता ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए एक जनप्रतिनिधि व कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से शहर के ही निवासी दबंगो सदफ उर्फ रेहान, वकील पुत्र इरफान निवासी चौधराना व उसके साथियों हर्षित श्रीवास्तव, सुनील रैदास व मुन्नीलाला निवासी आबू नगर के ऊपर कोतवाली क्षेत्र के ही उधरनापुर गाँव मे स्थित अपने खेत मे खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलवा अवैध कब्जेदारी की नीयत से नाजायज असलहों के दम पर दबंगई पूर्वक प्लाटिंग काटकर अवैध कब्जा करने विरोध करने पर औने पौने दाम में बेंचने का दबाव बनाने के साथ साथ जान माल की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। जबकि पीड़िता महिला की माने तो उपरोक्त जमीन में एक नहीं बल्कि दो दो अदालतों में मुकद्दमा विचाराधीन है व न्यायालय द्वारा स्थगन का आदेश भी जारी किया जा चुका है। महिला ने कोतवाली पुलिस पर भी आरोपित भू माफियाओं को शह देने का आरोप लगाते हुए अवैध कब्जा रोकवाने की गुहार लगाई है।
इस बाबत एसपी सतपाल अंतिल ने कहा महिला के साथ न्याय होगा। माननीय न्यायालय के आदेश का संज्ञान लेकर तत्काल काम को रुकवाया गया है। माफियाओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।