- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- Fatehpur Hindi News:...
Fatehpur Hindi News: भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा
फतेहपुर । अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने व अवैध मादक पदार्थ तश्करों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत चाँदपुर एसआई राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अपने हमराहियों के साथ शनिवार भोर पहर मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के भगौनापुर गाँव स्थित अवैध शराब तश्कर अजय सिंह पुत्र जय बिहारी के घर मे दबिश देकर पाँच पेटी व 10 लीटर अपमिश्रित देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी स्थल से पुलिस टीम ने लगभग 165 अदद नकली क्यू आर कोड, 175 ढक्कन व 244 खाली बोतलें भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर शराब तश्कर है। जो कि लंबे समय से नकली शराब बनाने व बेंचने का कार्य करता था। जिसकी वह जिले समेत अंतर्जनपदीय जिलों में आपूर्ति कराता था। जिसको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले के बावत एसआई राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को जेल भेजा गया है उसके साथ और कितने लोग इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। इसका पता लगाया जा रहा है।