फतेहपुर

होटल में घुसकर संचालक को घायल करने के मामले में एफआईआर दर्ज

होटल में घुसकर संचालक को घायल करने के मामले में एफआईआर दर्ज
x
नो प्रॉब्लम होटल में संचालक को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

फतेहपुर । सदर कोतवाली पुलिस ने होटल संचालक से मारपीट के मामले में नो प्रॉब्लम होटल संचालक सुरेश यादव पुत्र स्व०राजाराम निवासी कटरा अब्दुल गनी की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित आनन्द गिरी पुत्र गुलाब, अमन गिरि पुत्र गुलाब गिरी, आनन्द गिरी की माँ, बहन निवासीगण माहपुर थाना कोतवाली के खिलाफ एक राय होकर वादी के साथ मारपीट करने जान माल की धमकी देने समेत होटल के अन्दर तोड़फोड़ करने की एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस मामले की जाँच व आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। बता दें कि बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे कई महिलाएं होटल में घुसकर होटल मालिक को बुरी तरह पीट रही थीं। पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि होटल संचालक सुरेश ने एक युवक से खाना खाने के बाद उधारी कर देने के रुपये मांगे थे जिसमें बहसबाजी हुई थी। बाद में वहीं युवक अपने परिवार की दर्जनो महिलाओ के साथ आया और होटल में मारपीट कर तोड़फोड़ की।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story