फतेहपुर

धोखाधड़ी के मामले में दो थानो में एफआईआर दर्ज

धोखाधड़ी के मामले में दो थानो में एफआईआर दर्ज
x
अलग अलग मामलों में दर्ज हुई एफआईआर

फ़तेहपुर । पुलिस ने वादी श्यामबाबू पुत्र हीरालाल तिवारी निवासी मोहनलाल का डेरा मजरे सरकण्डी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर असोथर थाना क्षेत्र के सरकण्डी गाँव निवासी हरितालिका दुबे पुत्र रामसेवक दुबे, आशू पुत्र हरितालिका दुबे, दीपू दुबे पुत्र बच्चू दुबे, बच्चूलाल दुबे पुत्र सरजू प्रशाद दुबे निवासीगण ग्राम राम सहाय सिंह का डेरा मजरे सरकण्डी असोथर के खिलाफ धोखाधड़ी करने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने समेत वादी की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। अभियुक्तगणों पर वादी ने अपनी जमीन खरीद का उधारी का पैसा माँगने पर वादी समेत उसके स्वजनों व पत्नी के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने संत द्विवेदी उर्फ अमन द्विवेदी पुत्र सरण द्विवेदी निवासीगण ग्राम सिन्धाव थाना ललौली के खिलाफ टीवीएस क्रेडिट सर्विस के मैनेजर विकास जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी माल रोड थाना हरवंश मोहाल कानपुर नगर की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। वादी ने आरोपी पर पद का दुरुपयोग करते हुए अपने लाभ के लिए कम्पनी का जान बूझ कर पैसा हड़पने व कम्पनी को धोखा देकर ग्राहकों से क़िस्त वसूल कर पैसा ना जमा करने का आरोप लगाया था।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story