- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- पहले कराया दुकान का...
पहले कराया दुकान का बीमा, फिर कराई चोरी, अब जाना पड़ा जेल
फ़तेहपुर । जाफरगंज पुलिस ने सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के मऊदेव तिराहे में बीते तीन दिन पूर्व रेडीमेड व शू स्टोर की दुकान में घटित फर्जी चोरी की वारदात का सनसनीखेज खुलासा करते हुए वारदात में शामिल दुकान मालिक समेत उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि बीती पाँच फरवरी को कानपुर नगर बर्रा करही निवासी सूरज पुत्र रामपाल ने जाफरगंज पुलिस को तहरीर देते हुए जाफरगंज थाना क्षेत्र के मऊदेव तिराहे स्थित अपनी रेडीमेड कपड़े व शू स्टोर में चोरी की बात बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने दुकानदार की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले पर तत्परता दिखाते हुए खुलासे के लिये मुखबिरों का जाल बिछाया था। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भी घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश देते हुए सर्विलांस सेल व एसओजी को लगाया था।
टीमों ने जाँच के दौरान पाया कि दुकानदार स्वयं चोरी की वारदात में शामिल है।
पुलिस ने जब भुक्तभोगी दुकानदार को पकड़कर उससे सख्ती के साथ पूछताछ शुरू की। तो उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी दुकान का कुछ दिनों पूर्व ही ग्यारह लाख का बीमा कराया था। जिसका लाभ लेने के लिये ही उसने अपने साथियों राजन शर्मा पुत्र राजू, पंकज कुमार पुत्र बीरेन्द्र निवासी गण योगेन्द्र बिहार कानपुर नगर थाना खांडेपुर व अपने भांजे अभिषेक साहू पुत्र स्व०राम लखन निवासी जरौली फेज बिहारी पुरवा थाना बर्रा कानपुर के साथ मिलकर दुकान का कुछ सामान गायब कर दिया और दुकान में चोरी होने की फर्जी एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से चोरी गया सामान व वारदात में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दुकानदार व उसके सभी साथियों को फर्जी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने व पुलिस को गुमराह करने के जुर्म में सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।