फतेहपुर

वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार, सात चोरी की बाइकें बरामद

वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार, सात चोरी की बाइकें बरामद
x

फतेहपुर । अपराध व आपराधिक घटनाओं खासकर वाहन चोरी की घटनाओ में अंकुश लगाने लिये फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह अपने हमराहियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लखनऊ बाईपास हाइवे पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे स्थित ढलान के पास से अंतर्जनपदीय व जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्यों अनूप कुमार यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी सेमरी असोथर, अजय कुमार गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी पक्का तालाब सदर कोतवाली, पवन कुमार मिश्रा निवासी ग्राम गोनौरा थाना मकनपुर जिला गोण्डा, शहनवाज पुत्र महफूज अली निवासी मुहल्ला काजीपुर थाना कोतवाली नगर बहराइच व साहिल पुत्र प्रमोद साहू निवासी मुहल्ला पक्का तालाब थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की सात अदद मोटरसाइकिल व दो देशी तमंचे व कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने जनपद से एक ट्रक चुराए जाने की बात भी स्वीकारी जिसकी बिक्री का 9700 रुपया भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद की गई बाइकों को चोरो ने जनपद समेत पड़ोसी जनपदों के शहरों कस्बों से चुराई थी। जिनकी नम्बर प्लेट बदलकर वह औने पौने दामों में बेंचकर अपने मंहगे शौक पूरे करते थे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।


Next Story