फतेहपुर

जिला पंचायत के नाम पर हो रही जबरन अवैध वसूली

Smriti Nigam
21 Feb 2021 11:54 PM IST
जिला पंचायत के नाम पर हो रही जबरन अवैध वसूली
x
जानकर भी अंजान बन रहे जिम्मेदार, खुलेआम हो रही वसूली पर नहीं लगी रोक

किशनपुर/फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र में अवैध वसूली इस समय चरम सीमा पर है और पुलिस प्रशासन इसमें रोक लगाने मे बौना साबित हो रहा है, जबकि माफिया धड़ल्ले से अवैध वसूली में डटे हैं।

बता दें कि मामला गढ़ीवा मझिगवां मोरम खदान का है जहां पर जिला पंचायत के नाम पर धड़ल्ले से अवैध वसूली का कार्य किया जा रहा है। यहां जिला पंचायत का बैरियर लगाकर पुराने आदेश के नाम पर हर वाहन से ₹100 से लेकर ₹200 तक की अवैध वसूली हो रही है और जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे माफियाओ के हौसले बुलंद हैं।

लगातार जबरन हो रही इस अवैध वसूली की शिकायत एक वाहन मालिक ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में किया हैै। शिकायतकर्ता ने बताया कि मोरम खदान के रास्ते पर वाहनों से जिला पंचायत की 2018 की पुरानी रसीद द्वारा ट्रैक्टर से 50 और ट्रक से ₹200 की अवैध वसूली की जा रही है जबकि जिला पंचायत के नाम पर कोई भी टेंडर प्रस्तावित नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता ने शिकायत करते हुए तत्काल बंद कराने की मांग की थी पर अभी भी जिला पंचायत के बैरियर के नाम पर अवैध तरीके से हो रही वसूली पर रोक लगाने पर शासन व प्रशासन बौना साबित हो रहा है।

इस बाबत उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा अभी मैं छुट्टी में हूं और कुछ भी कह पाने में असमर्थ हूं।

अपर जिलाधिकारी ने भी इस मामले में पूरी तरह से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अवैध वसूली की कोई सूचना नहीं है।

जबकि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था, जानकारी प्राप्त हुई है अगर ऐसा है तो जांच कराकर दोषियों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Next Story