फतेहपुर

ग्यारह मोबाईल व आठ बम के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
18 Dec 2020 12:57 PM IST
ग्यारह मोबाईल व आठ बम के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार
x
उन्होंने कहा कि बरामद हुए मोबाइलों की जांच की जा रही है अगर यह मोबाईल जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में छीने गए हैं और घटना की एफआईआर नही दर्ज की गई होगी तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ भी जांच बैठाई जाएगी।

-मोबाइल छिनैती करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

- बरामद दो अन्य मोबाइलो की हुई शिनाख्त, कोतवाली क्षेत्र से ही गए थे छीने

- दोनो की एफआईआर नहीं है दर्ज, एसपी की कार्यवाही का रहेगा इंतजार

( विवेक मिश्र )

सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज में लगभग दो हफ्ते पूर्व मोबाईल छिनैती की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस मामले को जानकारी के बाद भी कोतवाली पुलिस दबाए बैठी थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल (Superintendent of Police Satpal Antil)ने कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई थी फिर इसी मामले में प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ प्रारम्भिक जांच बैठा दी थी। *एसपी सतपाल के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी थाना/चौकी का जिम्मेदार क्षेत्र में होने वाली घटना को दबाएगा नहीं, भले ही खुलासे में वक्त लगे। इसी घटना का स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरगना सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छीने हुए मोबाईल के साथ साथ अन्य घटनाओं से संबंधित 10 मोबाइल व आठ देसी बम भी इन बदमाशो से बरामद किए हैं। *पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जनपद सहित कई अन्य जनपदों में भी छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने कहा कि बरामद हुए मोबाइलों की जांच की जा रही है अगर यह मोबाईल जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में छीने गए हैं और घटना की एफआईआर नही दर्ज की गई होगी तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ भी जांच बैठाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज इलाके में मोबाईल छिनैती की वारदात का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके खुलासे के लिए कोतवाली व स्वाट टीम को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी अपनी बाइक में काली फ़िल्म लगाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीन चार घटनाओं को कारित करने के बाद यह लोग बाइक से फ़िल्म को हटा देते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। उन्होंने बताया कि इस गैंग का मुख्य सरगना अभिषेक उर्फ साजन है। एसपी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को हल्के मे थानाध्यक्ष न लें, बल्कि ऐसी घटनाओं की एफआईआर दर्ज कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करें। क्योंकि छोटे अपराध को सफलता पूर्वक अंजाम देने के बाद ही बड़ा अपराधी बनता है। इसलिए छोटे अपराध पर भी बड़े अपराध की तरह पुलिस को मेहनत कर अपराधियो को पकड़ना होगा। उन्होंने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा और उनकी टीम व कोतवाली पुलिस ने सुल्तान नगर से चार लुटेरों को घटना की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक उर्फ साजन, राजीव, अंकित कुमार, बालेंद्र निवासी बिंदकी जनपद फतेहपुर बताया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया।

- छीने मोबाइल मिले तो लोगों के चेहरे में लौटी मुस्कान

मोबाइल छिनैती की सैकड़ों वारदातों पर हमेशा से जिले की थाना पुलिस पर्दा डालती रही है। मगर नए एसपी सतपाल ने छोटी घटनाओ को भी गम्भीरता से लेकर खुलासे करवाने शुरू किए हैं। जनपद में अब तक लगभग एक सैकड़ा मोबाइल बरामद हो चुके हैं। इस गैंग से भी स्वाट टीम ने 11 मोबाइल बरामद किए हैं जिसमे एक मोबाइल सीसीटीवी में कैद हुई घटना से सम्बंधित है जो राजन साहू पुत्र मनीष साहू निवासी देवीगंज का है जिसके बाद पुलिस घटनाओ के खुलासे में लगी थी। पुलिस ने दो अन्य मोबाइलों की शिनाख्त कर ली है जो कोतवाली क्षेत्र से ही छीने गए थे। जिनमें दूसरा मोबाइल सचिन यादव निवासी रमवा पंथुआ का है जिससे फ़तेहपुर आते वक्त अज्ञात लुटेरों ने कोतवाली क्षेत्र से छीना था जबकि तीसरा मोबाइल एक प्राइवेट अध्यापक अशोक कुमार निवासी अन्दौली का है जिनसे लगभग एक महीने पूर्व अज्ञात लुटेरों ने पत्थरकटा से कचहरी के बीच छीना था। मोबाइल मिलने की जानकारी के बाद अशोक कुमार का कहना है कि मैं एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हूँ बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए जैसे तैसे करके एक महंगा मोबाइल खरीदा था मगर पत्थर कटा के समीप लुटेरों ने उनसे छीन लिया। उन्होंने बेहद खुश होकर कहा फ़तेहपुर पुलिस और एसपी का कैसे आभार ब्यक्त करूँ इसके लिए मेरे पास शब्द कम पड़ जाएंगे।

- दो अन्य मोबाइल भी कोतवाली क्षेत्र से ही गए थे छीने, नहीं दर्ज हुई थी एफआईआर

दो अन्य मोबाइलों की शिनाख्त होने के बाद यह निश्चित हो गया कि कोतवाली पुलिस लगातार छिनैती की घटनाओं को नजरअंदाज कर रही थी। एसपी की सख्ती व कार्रवाई के डर से पुलिस खुलासे में लगी है। एसपी ने स्पष्ट किया है घटना छुपाने पर कार्रवाई होगी। अब दो मोबाइल शिनाख्त होने और कोतवाली क्षेत्र में ही छिनैती होने की जानकारी होने के बाद एसपी की कार्रवाई का सभी को इंतजार रहेगा। चूंकि इनमे से अशोक ने कोतवाली में मोबाइल छीनने की लिखित तहरीर भी दी थी। मगर मामले को दबाए रखा गया।

Next Story