फतेहपुर

निचले पायदान तक पहुंचे शासन की योजनाएं : अपूर्वा दुबे

Smriti Nigam
2 Jan 2021 11:05 PM IST
निचले पायदान तक पहुंचे शासन की योजनाएं : अपूर्वा दुबे
x
- जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर किया अधीनस्थों को निर्देशित

फ़तेहपुर । शनिवार को नवागन्तुक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में पदभार ग्रहण कर लिया।

श्रीमती दुबे 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। जिनका ग्रह जनपद देवरिया है। यह इसके पूर्व मुख्य विकास अधिकारी के पद पर अमेठी, फरुखाबाद एवं ज्वाइन मजिस्ट्रेट के पद पर कानपुर देहात व बरेली में तैनात रहीं हैं। श्रीमती दुबे ने पदभार ग्रहण करने के बाद नाजिर, सदर कक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सी आर ए कक्ष, न्याय अभिलेखागार कक्ष, आंग्ल अभिलेखागार, पत्रावली प्रतिलिपि अनुभाग, अभिलेखागार माल, न्यायालय चकबन्दी, एएलसी भूलेख, न्यायालय अपर कलेक्ट्रेट कक्ष, अपर उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष आदि का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जहां उन्होंने साफ सफाई के अलावा सभी प्रकार के दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन कर सभी पटलों में तैनात सहायकों से पटलों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी हासिल की।

निरीक्षण के तुरन्त बाद नवागन्तुक जिलाधिकारी श्रीमती दुबे ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार कक्ष में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग सच्ची भावना लगन एवं सत्य निष्ठा के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को शासन की मंशानुसार समाज के सबसे निचले पॉयदान में खड़े पात्र ब्यक्ति को दिलाना सुनिश्चित करें ना कि अपात्र धनाढ्यों को।

उन्होंने कहा कि आप लोग फरियादियों के साथ मित्रवत पेश आयें। और उनकी समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित करें। कोई भी कर्मचारी अथवा अधिकारी घूस लेने का तनिक भी प्रयास ना करें। अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर नवागन्तुक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के अलावा सीडीओ सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी लालता प्रशाद शाक्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, बिन्दकी प्रियंका सिंह, खागा प्रह्लाद सिंह, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा सहित सभी जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story