फतेहपुर

हिंदूवादी नेता को बसपा नेता ने घेरकर पीटा

Smriti Nigam
29 July 2021 8:02 AM IST
हिंदूवादी नेता को बसपा नेता ने घेरकर पीटा
x
मंदिरों में अवैध कब्जा हटाने का दिया था ज्ञापन

फतेहपुर । अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री ने निजी कार्य से कचेहरी परिसर में अपने वकील से मिलते समय अधिवक्ता के बस्ते पर एक बहुचर्चित बसपा के कद्दावर नेता के पुत्र पर मारपीट व छिनैती का आरोप लगाया है। पीड़ित हिन्दू वादी नेता मनोज त्रिवेदी निवासी सिविल लाइन ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बसपा नेता प्रदीप गर्ग के पुत्र शास्वत गर्ग व उसके साथी विकास श्रीवास्तव उर्फ मोनू लाला व अज्ञात लोगों पर कचेहरी परिसर में अधिवक्ता से मिलते समय अभद्रता गाली गलौज मारपीट करने, नगदी व सोने की चैन छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित हिन्दू वादी नेता ने वारदात को अंजाम देने का कारण उसके द्वारा शहर समेत जिले के मंदिरों मस्जिदों से अराजकतत्वों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को हटाए जाने के लिये जिलाधिकारी को ज्ञापन देना बताया है।

पीड़ित ने बसपा नेता प्रदीप गर्ग पर उनके अधिवक्ता पुत्र आरोपित को मारपीट व छिनैती के लिये उकसाए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि बसपा नेता प्रदीप गर्ग बांके बिहारी मंदिर में कब्जा जमाए है। मेरे द्वारा भंडारे का एक कार्यक्रम बांके बिहारी मंदिर के परिसर में किया गया जिसकी खुन्नस निकालने के लिए उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की दी हुई तहरीर के आधार पर मामले की जाँच शुरू की है। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट व छिनैती का आरोप लगाया है। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Next Story