फतेहपुर

कुंए में फिसलकर गिरने से मासूम की मौत

कुंए में फिसलकर गिरने से मासूम की मौत
x

फतेहपुर । गुरुवार को हथगांव थाना क्षेत्र के यौहन गाँव मे एक लगभग पाँच वर्षीय मासूम की कुंए में गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यौहन गाँव निवासी शाहीन यार का लगभग पाँच वर्षीय पुत्र अर्श गुरुवार दोपहर घर के बाहर मुहल्ले के लड़कों के साथ खेल रहा था तभी वह घर के पास बने कुंए में झांकते समय पैर फिसलने की वजह से कुंए में गिर गया। बच्चे के कुंए में गिरने की सूचना साथियों ने मासूम के स्वजनों को दी।

स्वजनों ने आनन फानन रस्सी की सहायता से कुंए में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला।लेकिन जब तक स्वजन मासूम को कुंए से निकालने में कामयाब होते। मासूम की कुंए के अन्दर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिये बगैर ही मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया। आकस्मिक घटित घटना में हुई मासूम की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story