- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- विधायक की उपस्थिति में...
फ़तेहपुर । जनपद के लोगो को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने के लिये सदर विधायक विक्रम सिंह की उपस्थिति मे होम्योपैथिक चिकित्सकों की टीम ने आर्सेनिक एलबम इम्युनिटी बूस्टर दवा का वितरण किया। बता दें कि विकास खंड हसवा के प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भी में सदर विधायक विक्रम सिंह व ग्राम समिति की उपस्थिति मे जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा०अमरीष चन्द्रा व उनकी संयुक्त टीम में उपस्थित रहे डी.एच.ओ. डा०अमरीष चन्द्रा, डा०आयुष पटेल, डा० पूजा शर्मा, डॉ जया निगम, डा० अनुपम मालवीय, फार्मासिस्ट बीरेन्द्र वर्मा, नारायणवख्श सिंह, वीरेन्द्रनाथ राम के सहयोग से 600 लोगों को इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण किया गया। डा०अमरीष चन्द्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग सरकारी गाइड लाइन का पालन करें, कोई भी ढिलाई न बरते उन्होंने बताया कि लाकडाउन खत्म होने का मतलब ये नही कि कोरोना चला गया है। सभी लोग वैक्सीन भी अवश्य लगवाएं। टीम में मौजूद डा० पूजा शर्मा ने महिलाओं एवं बच्चों को साफ सफाई के बारे में जागरूक करते हुए कई आवश्यक जानकारियां दी।
इसी क्रम में संयुक्त टीम ने विकास खंड असोथर मे बी०डी०ओ० प्रवीन नंद व एडीओ. कोआपरेटिव दुर्गेश मिश्र तथा थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार नागर, नोडल अधिकारी डा०अशोक वर्मा, सेक्टर अधिकारी डा०अनिल कुमार कुशवाहा, डा०कौस्तुभ मणि मिश्रा, डा०दीपिका मिश्रा सहित फार्मासिस्ट गफरूल्ला के सहयोग से 300 लोगों को औषधि का वितरण किया। इस अवसर पर डा०अशोक वर्मा ने कहा कि कोरोना के पहले और कोरोना के बाद भी कुछ होम्योपैथिक दवाइयाँ अच्छा लाभ पहुंचा रही हैं। डा०अनिल कुमार ने बताया कि त्वचा मे खुजली या चकत्ते महसूस करें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। महिला डा०दीपिका मिश्रा ने कहा कि साफ सफाई व मास्क जरूर लगाएं बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले।