- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- एआरटीओ कार्यालय के...
एआरटीओ कार्यालय के गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशो ने तिजोरी लूटी
- दो क्विंटल की तिजोरी को उखाड़कर ले गए बदमाश
- एक सप्ताह में शहर क्षेत्र में हो चुकी आधा दर्जन वारदात
फ़तेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र में बढ़े अपराध से एक ओर स्थानीय पुलिस की सक्रियता की कलई खुल गई है वहीं दूसरी ओर अपराधी बेखौफ हैं जो लगातार घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। बीते एक सप्ताह में लगभग छह सात चोरी/डकैती की घटनाएं हो चुकी हैं जबकि स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैैठी हैै।
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे में स्थित एआरटीओ कार्यालय में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने माली को बंधक बनाकर जमकर लूट पाट की। बदमाशों ने कार्यालय में करीब तीन घंटे उत्पात मचाया। इस बीच कई अलमारी, केबिन व कार्यालयों के ताले तोड़े। बदमाश अपने साथ तिजोरी व डीवीआर उठा ले गए। सरकारी कार्यालय में लूटपाट की खबर से कोतवाली पुलिस के होश फाख्ता हो गए।
घटना की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार, सीओ सिटी संजय सिंह और फोरेंसिक टीम जांच को पहुंची। एआरटीओ प्रशासन ने कार्यालय में तिजोरी, डीवीआर चोरी और तोड़फोड़ किए जाने की सूचना ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को दी। कमिश्नर के निर्देश पर आरटीओ प्रयागराज राजेश कुमार मौर्या कार्यालय जांच को पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ के लिए माली को कोतवाली में बैठाया है।
बांदा जिले के कलिंजर थाना क्षेत्र का रामप्रसाद (50) एआरटीओ कार्यालय में करीब डेढ़ दशक से माली है। उसका परिवार भी भिटौरा बाईपास चौराहे पर रहता है। रखवाली के मकसद से रामप्रसाद रात को दूसरी मंजिल में कार्यालय की गैलरी में सोया था। रामप्रसाद ने बताया कि करीब एक बजे रात को पांच बदमाश लोहे की राड और तमंचा लेकर कार्यालय के पीछे से पाइप के सहारे चढ़ आये। दूसरी मंजिल पर सो रहे माली को बदमाशों ने मारापीटा। उसके उसका मोबाइल छीना। पिटाई कर नीचे घसीट ले गए और शौचालय में बंद कर दिया।
उसके बाद कार्यालय में लूटपाट और तोड़फोड़ की। करीब तीन घंटे बाद बदमाशों की चहलकदमी बंद हुई। तभी उसने दरवाजे को खींचा। दरवाजा खुल गया तो वह कार्यालय के बाहर निकला। उसने पड़ोसी मुन्ना के मोबाइल से एआरटीओ अरविंद त्रिवेदी को सूचना दी। एआरटीओ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी राजेश कुमार और सीओ सिटी संजय सिंह ने मौके की पड़ताल की। माली को कोतवाली में पूछताछ के लिए बैठाया गया। एआरटीओ ने बताया कि उनके दफ्तर में जमीन में जाम दो क्विंटल की तिजोरी बदमाश उखाड़ ले गए हैं। सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए हैं। कैमरे की एलसीडी को चकनाचूर किया है। सभी कार्यालयों के इंटरकाम फोन का कनेक्शन काटा है।
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर माली को बंधक बनाकर लूट हुई है तो घटना के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।