फतेहपुर

जिले की 195वीं वर्षगांठ पर युवाओं ने लिया विकास का संकल्प

जिले की 195वीं वर्षगांठ पर युवाओं ने लिया विकास का संकल्प
x

फ़तेहपुर । जिले कि 195वी वर्षगांठ पर युवा विकास समिति द्वारा बावनी इमली खजुहा मे शहीदो को नमन, राष्ट्रगान, पौधरोपण, दीपदान व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी व जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह भदौरिया शामिल हुये।

युवाओ ने केक काटकर हैप्पी बर्थड़े फतेहपुर बोला तो खुशियो के साथ जनपद के विकास का संकल्प लिया गया। विचार गोष्ठी मे जनपद कि विरासतो को सवारने की दिशा मे काम करने पर चर्चा हुई। शहीद जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आलोक गौड़ ने किया। इस मौके पर प्रकाशवीर आर्य, राजीव मिश्रा, अंशुल गुप्ता, शिवशंकर सिंह, पवन चौहान, सोम ठाकुर, कुलदीप साहू, हर्सित सिंह, ब्रजराज सिंह, अवधेश शुक्ला, नागेन्द्र उत्तम, दीपक पांडेय, अमन त्रिपाठी, कुलदीप चौहान, अमित अग्निहोत्री, विकास श्रीवास्त्व, ऋषभ सिंह, शुभांशू अवस्थी रहे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story