फतेहपुर

पौली गौकशी कांड के वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पौली गौकशी कांड के वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
x

फतेहपुर । खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पौली गांव में हुई गौकशी का मुद्दा पूरे क्षेत्र में जनता के बीच छाया रहा जिसके अंतर्गत कई कार्रवाईया भी हुई थी। उसी गोकशी के केस में पौली गांव के दो वांछित अभियुक्तों गौहर पुत्र जुबेर अहमद, शमीम अहमद पुत्र नईमुद्दीन को मुखबिर की सटीक सूचना पर खखरेरू पुलिस ने गश्त के दौरान पौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान तलाशी में इनके पास से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा, एक चापड़ बरामद किया है।

उपर्युक्त अभियुक्तों को थाने लाकर पुलिस ने इनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं 227/21 धारा3/25 आर्म्स एक्ट, 228/21 धारा 8/20 व्यापक मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की है। आपको बता दें कि उपर्युक्त दोनों के विरुद्ध खखरेरू थाने में पहले से ही मु. अ. स.219/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत था।


Next Story