फतेहपुर

60 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने तीन को दबोचा

60 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने तीन को दबोचा
x

फतेहपुर । अवैध शराब बिक्री व बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत गाजीपुर थाना प्रभारी नीरज यादव ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के करसवा गाँव मे आकस्मिक दबिश देकर तीन अभियुक्तों धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल, शिव पूजन पुत्र कमला, बाबू पुत्र मुन्नी लाल निवासीगण ग्राम करसवा गाजीपुर को अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने मौके से लगभग 60 लीटर कच्ची शराब व भारी मात्रा में लहन भट्टी व उपकरण भी बरामद किया है। लहन व भट्ठी को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

Next Story