- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- बीस लाख की चोरी के...
जहानाबाद/फतेहपुर । जहानाबाद कस्बे में स्थित मुरली ज्वेलर्स की दुकान में हुई 20 लाख से अधिक की चोरी की घटना मे दो शातिरों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं। जिसका खुलासा गुरुवार को पुलिस कर सकती है। औरैया जनपद से पुलिस ने कंजर गिरोह के जिन दो लोगों को पकड़ा है सीसी फुटेज के अनुसार घटना में उनका शामिल होना स्पष्ट हो चुका है। हालांकि चोरी गये जेवरात की बरामदगी पूरी नहीं हो सकी हैै।
सूत्रों की माने तो पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिरों ने चोरी की गई चांदी को दो ज्वेलर्स की दुकान में बेचने तथा कुछ सामान एक तालाब में फेंकने की भी बात कही है जिसको लेकर बुधवार को थाना जहानाबाद में एसओजी सहित सीओ बिन्दकी योगेंद्र कुमार मलिक भी चोरों से पूछताछ करते रहे तथा भुक्तभोगी मनोज कुमार को भी चोरों की पहचान करने हेतु थाने बुलवाया गया था। पुलिस की गिरफ्त में आए हैं दोनों शातिरों ने घटना में शामिल अपने सभी साथियों के नाम व पते तो बता दिए लेकिन अभी अन्य शातिर पुलिस की पकड़ से दूर है जिसके लिए सभी टीमें प्रयासरत हैं।