- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- पुलिस ने चार जिंदा बम...
बिन्दकी/फतेहपुर । अपराध व अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिये व फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत बिन्दकी कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह, एसआई प्रदीप यादव,उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह चौकी इन्चार्ज खजुहा, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नहर पुलिया के पास से एक फरार वाँछित अभियुक्त सोहेल अहमद पुत्र सरफराज निवासी रतवा खेड़ा बिन्दकी को एक चोरी की ओमनी कार व चार सुतली बमों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी है। जो कि पहले से कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। जिसको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। जो की किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अन्जाम देने के लिये उपरोक्त सुनसान स्थान में खड़ा था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकी उसके पास से बरामद मारुति ओमनी कार को कागजात ना होने की दशा में सीज कर दिया।