- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- ड्रोन कैमरे की मदद से...
फतेहपुर
ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस चला रही अपमिश्रित शराब के खिलाफ अभियान
Shiv Kumar Mishra
3 April 2021 11:33 AM IST
x
अवैध शराब के साथ एक महिला व पुरुष गिरफ्तार
जहानाबाद/ फ़तेहपुर । फरार वाँछित अभियुक्तों व अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक राकेश पाण्डेय ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा मजरे नोनारा गाँव मे दबिश देकर अवैध शराब बनाते समय एक महिला रातरानी उर्फ रत्तो पत्नी स्व०लल्लू कंजड़ समेत एक पुरुष अभियुक्त ज्ञान सिंह पुत्र जगत कंजड़ को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने लगभग 105 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Next Story