फतेहपुर

पुलिस ने की डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ की गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई

पुलिस ने की डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ की गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई
x

फतेहपुर । जिले में अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए व क्षेत्र में अशांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर व बिन्दकी पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही की है।

जिनमें गाजीपुर थाना क्षेत्र के अनिल यादव पुत्र बाबूलाल निवासी मोहम्मदपुर थाना गाजीपुर, सरवन दुबे उर्फ श्रवण पुत्र बाबूलाल, नारायण दुबे पुत्र बाबू लाल निवासीगण ग्राम गोकन गाजीपुर व बिन्दकी थाना क्षेत्र से दिलीप कुमार पुत्र रामराज, जीतू कुशवाहा पुत्र मैकू निवासीगण बरेठर बुजुर्ग भदई उर्फ उदयराज पुत्र गरीबे निवासी दरवेशाबाद सुनील कुमार पुत्र प्रताप लोधी निवासी ग्राम मीरखपुर दीपक पुत्र पिन्टू उर्फ रविशंकर निवासी ललौली रोड कस्बा बिन्दकी अफसर पुत्र स्व० शाहिद निवासी मिस्सी पंकज पटेल पुत्र शिवदत्त पटेल निवासी बझलोवा विक्रम पटेल पुत्र वंशलाल पटेल निवासी रतवा खेड़ा अरविंद पुत्र मुन्ना लाल निवासी बरेठर बुजुर्ग प्रदीप पुत्र इंद्रपाल निवासी उपरोक्त जीतू कुशवाहा पुत्र मैकू, सुनील कुमार पुत्र प्रताप लोधी निवासी मीरखपुर दीपक पुत्र पिन्टू उर्फ रविशंकर निवासी ललौली रोड बिन्दकी अफसर पुत्र स्व०शाहिद निवासी मिस्सी बाबर पुत्र स्व० हसन अहमद निवासी मिस्सी तनवीर पुत्र अब्दुल कय्यूम उर्फ भुल्ले निवासी मिस्सी थाना बिन्दकी के नाम शामिल रहे।

पुलिस के अनुसार कार्यवाही की जद में आये सभी लोग अराजकतत्व हैं। जो कि हमेशा ही समाज मे अशांति व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के कृत्यों को अंजाम देकर आम जन मानस में भय का माहौल बनाते थे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story