फतेहपुर

मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण
x

फतेहपुर । प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा उ0प्र0 शासन आलोक कुमार ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजकीय मेडिकल कालेज एवं जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिसमे मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल, ब्वॉयज हॉस्टल, क्लास रूम आदि एवं जिला अस्पताल में रक्तकोष कक्ष, प्राइवेट वार्ड, डायलिसिस रूम, जनरल मेडिसिन, ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी वार्ड, एमएनसीयू, एसएनसीयू वार्ड आदि को देखा ।

एमएनसीयू, एसएनसीयू वार्ड में शिशु भर्ती रजिस्टर का अवलोकन करते हुए चिकित्सक से कहा कि अधूरे कालम पूर्ण किये जायें। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डॉ0 आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, सीएमएस पुरुष एवं महिला, उपजिलाधिकारी सदर सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story