- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- सड़क सुरक्षा वाहन को...
फ़तेहपुर । सड़क सुरक्षा पखवारे का आगाज होते ही आवाम को सड़क सुरक्षा नियमावली के प्रति जागरूक करने के लिये गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर से जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह व बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस प्रचार वाहन का मुख्य उद्देश्य जिले भर में घूम घूम कर लाउडस्पीकर में बजने वाले गीत संगीत व एलसीडी में चल रहे नाट्य रूपांतर के माध्यम से आवाम को सड़क सुरक्षा नियमावली के प्रति जागरूक करना है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
गौरतलब हो कि सड़क सुरक्षा सप्ताह आज यानी गुरुवार (23 जून से 28 तक एक सप्ताह मनाया जाएगा। डीएम अपूर्वा दुबे ने परिवहन विभाग, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस मे समन्वय बनाकर जिले में यातायात नियमो का अनुपालन सख्ती के साथ कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह, एआरटीओ, उपनिरीक्षक यातायात त्रिवेणी पांडे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।