फतेहपुर

नौकर ने की प्रधान की मां की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नौकर ने की प्रधान की मां की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
x

फतेहपुर । चांदपुर थाना के अंतर्गत बेहटी गांव के प्रधान अरविंद उमराव की माता की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। चोरी करते समय टोकने पर उनके ही घर में काम करने वाले नौकर ने रस्सी से गला घोट कर उनकी हत्या कर दी थी।

बता दें कि बेहटी गांव के प्रधान की माता रामदेवी उम्र 75 वर्ष की मौत की जानकारी घरवालों को देर रात हुई। जिसे सामान्यतया हार्टअटैक या कोई अन्य कारण समझकर परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। प्रातः जब सैया बनाने के लिए बांस काटने के लिए खेतों में गए तो देखा कि वहां पर लाही की 2 बोरियां पड़ी है, देखने पर पता चला कि उसमें जो कपड़ा बांधा गया है। वह उनके ही घर में काम करने वाले नौकर सनी का है।

पूछताछ करने पर पता चला कि शनि तथा उसके दो साथियों ने रस्सी से रामदेवी का गला घोट करके हत्या कर दी थी। प्रधान की माता ने लाही चुराते हुए शनि व उसके साथियों को देख लिया था एवं ऐसा करने से रोका था। ग्राम प्रधान अरविंद उमराव ने पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सनी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story