फतेहपुर

नलकूप घर में चल रहा था देह व्यापार, शातिर का कई जिलों में फैला है नेटवर्क

नलकूप घर में चल रहा था देह व्यापार, शातिर का कई जिलों में फैला है नेटवर्क
x

फतेहपुर । हथगांव पुलिस ने एक नलकूप में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस ने तीन महिला व दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके से चार युवक फरार हो गए। आरोपियों का कानपुर से लेकर फतेहपुर तक का नेटवर्क बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

सीओ थरियांव अनिल कुमार और हथगाम थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने पनहा रोड पर स्थित नलकूप में छापामारी की। जहां पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में मोहम्मद मुस्तकीम निवासी हथगाम, मोहम्मद इरफान निवासी हथगाम और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मौके से अब्दुल्लाह निवासी मऊपारा, गुड्डन, सर्वेश कुमार मौके से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया आरोपी का देह व्यापार का बड़ा नेटवर्क है। आरोपी काफी दिनों से चोरी छुपे देह व्यापार को अंजाम दे रहे थे। फरार आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Next Story