- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- ये कैसा थानेदार जिसे...
ये कैसा थानेदार जिसे तमीज ही नहीं, यूपी पुलिस को कर रहा शर्मसार
- निरंकुश थानेदार ने गाली गलौज कर फर्जी मुकद्दमे में जेल भेजने की दी धमकी
- पूर्व प्रधान के इशारे पर नव निर्वाचित प्रधान का किया अपमान, वीडियो वायरल
खागा/फ़तेहपुर । शासन प्रशासन ही नहीं वरन जिले के कर्मठ एसपी सतपाल अंतिल स्वयं ही क्यों ना जिले के पुलिस कर्मियों से शालीनता एवं मित्रवत ब्यवहार करने की नसीहतें देते रहते हों लेकिन जिला पुलिस के ऊपर इसका कोई असर पड़ रहा है। जिनके द्वारा आवाम तो आवाम अब जनप्रतिनिधियों से भी अभद्रता करना बिल्कुल आम बात हो गई है। बता दें कि हथगांव विकास खण्ड के अखरी गाँव से नवनिर्वाचित हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने हथगांव थानेदार के ऊपर गाली गलौज अभद्रता व फर्जी मुकद्दमे में जेल भेजने का संगीन आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पप्पू सिंह ने आचार संहिता लागू होने पर गाँव मे हो रहे खड़ंजा निर्माण की जानकारी पँचायत सेक्रेटरी से लेनी चाही। जिसने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ मना करते हुए पूरे मामले की जानकारी थानेदार हथगांव आदित्य प्रताप सिंह व पूर्व प्रधान को दी। जिस पर दबंग पूर्व प्रधान व पँचायत सेक्रेटरी की सांठ गांठ से थानेदार मय पुलिस फोर्स अखरी गाँव पहुंचे जिन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पप्पू सिंह से उनके घर पर जाकर ना सिर्फ गाली गलौज व अभद्रता की बल्कि धमकी भरे अंदाज में किसी भी उच्चाधिकारी से ना डरने की बात कहते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को फर्जी मुकद्दमे में जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
पीड़ित की मानें तो आरोपित थानेदार ने पूर्व प्रधान के प्रभाव वश उन पर पूर्व में भी फर्जी तरीके से शांति भंग की कार्यवाही की थी। पीड़ित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने मामले की लिखित शिकायत एसडीएम प्रहलाद सिंह से कर कार्यवाही की मांग की है।
मामले के बावत एसडीएम प्रह्लाद सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी। यदि आचार संहिता लागू होने पर गाँव में किसी प्रकार के सार्वजनिक निर्माण कार्य कराए जाने की बात सामने आई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं एस पी सतपाल अंतिल ने कहा कि मामले की जांच सीओ थरियांव को दी गई है। थानेदार के द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान से गाली गलौज व अभद्रता की गई है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस मामले की जाँच करवाकर आरोपित थानेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।