फतेहपुर

अवैध शराब व गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब व गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
x

फतेहपुर । थाना ललौली क्षेत्र में इन दिनों गांजा व अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। कारोबारी तरीके बदल बदल के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। ललौली थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार में पुरुष महिलाएं व कम उम्र के युवक व युवतियां भी संलिप्त हैं। अपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण हेतु गश्त के दौरान चौकी प्रभारी प्रवीण दुबे ने रविवार के दिन दो अवैध शराब कारोबारियों को पकड़कर 14 लीटर व 15 लीटर क्रमशः नाजायज शराब बरामद किया और सोमवार को मुखबिर की सूचना में 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है।

बता दें कि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को चौकी प्रभारी प्रवीण दुबे टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने आरोपी रमेश पुत्र बाबू यादव निवासी शांति नगर को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अपराधी पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर दर्ज है इसके पूर्व भी कुछ दिन पहले अवैध गांजे में यह जेल जा चुका है थाना क्षेत्र में इसके कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कारोबारी से गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसको जेल भेज दिया।

Next Story