फतेहपुर

वन महोत्सव के अवसर पर एसपी व एएसपी ने किया वृक्षारोपण

वन महोत्सव के अवसर पर एसपी व एएसपी ने किया वृक्षारोपण
x
उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है। पेड़ हमारे दैनिक जीवन के लिये बहुउपयोगी होते हैं।

फतेहपुर । गुरुवार को वन महोत्सव के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पर्यावरण सन्तुलन को बनाए रखने व जीवन दायिनी (प्राण वायु) ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के लिये पुलिस लाइन समेत पूरे पुलिस कार्यालय प्राँगण में वृक्षारोपण अभियान का आगाज करते हुए लगभग तीन दर्जन फल व छायादार वृक्ष रोपित किये।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है। पेड़ हमारे दैनिक जीवन के लिये बहुउपयोगी होते हैं। जिनसे प्राकृतिक सन्तुलन बना रहता है। इसलिये हम सभी को अपने जीवन काल के दौरान अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। जिससे उनका उपभोग हमारी आने वाली पीढ़ी कर सके। और उसे ऑक्सीजन (प्राण) वायु की आपूर्ति के लिये समस्याओं का सामना ना करना पड़े।


इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने भी एक एक वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के अलावा, सीओ थरियांव अनिल कुमार, एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी सुनील सिंह समेत पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।


Next Story