फतेहपुर

एक सीट जीतकर सपा ने बचाई साख, एक निर्विरोध के साथ 12 सीटों में जीती भाजपा

एक सीट जीतकर सपा ने बचाई साख, एक निर्विरोध के साथ 12 सीटों में जीती भाजपा
x

फतेहपुर । जनपद के 13 ब्लॉकों में से 12 ब्लॉकों में चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। ऐराया ब्लॉक में बीजेपी के प्रत्याशी मंत्री पुत्र अनुज प्रताप के सामने दूसरा पर्चा न दाखिल होने से वह निर्विरोध चुने गए थे।

इसी प्रकार जिले के धाता ब्लॉक व खजुहा ब्लॉक में मतगणना के अंतिम दौर तक चुनावी परिणाम के लिए लोग जानकारी लेते रहे यही दो सीटें थी जहां अंतिम तक बीजेपी व सपा प्रत्याशी में काटे की टक्कर रही, नहीं तो जिले की 7 सीटों में एकतरफा बीजेपी के पक्ष में मतदान रहा जबकि तीन हसवां, हथगांव व तेलियानी में सपा प्रत्याशियों ने कुछ समय तक संघर्ष किया बाद में उन्हें भी हार का दंश झेलना पड़ा। कुल मिलाकर जिले की तेरह ब्लॉक प्रमुख सीटों में से 12 में बीजेपी ने प्रबल जीत दर्ज की जबकि सपा को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा। वह भी अंतिम तक संघर्ष के बाद धाता से प्रदीपिका सिंह ने महज़ एक वोट से जीत दर्जकर सपा की नाक कटने से बचा लिया।

इसी तरह जिले की बहुचर्चित दो सीटों विजयीपुर व भिटौरा में भाजपा के युवा प्रत्याशियों ने जीतकर बाहुबल के किले को ढहा दिया, जिसमे भिटौरा से समाजसेवी अमित तिवारी ने जबकि विजयीपुर से नेहा त्रिवेदी पत्नी आदित्य त्रिवेदी ने यह कारनामा कर दिखाया।

- चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सक्रिय रहा प्रशासन

प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचन चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने ब्लॉक तेलियानी, खजुहा, अमौली, देवमयी, विजयीपुर व धाता का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त ब्लाको में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम एवं ड्रोन कैमरे की निगरानी में शांतिपूर्वक मतदान व मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ है।

- कहां से कौन जीता, किसको मिले कितने मत

विकास खंड ऐराया से अनुज प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। विकास खंड अमौली में सुशीला देवी ने 69 मत पाकर जीत दर्ज की जबकि पूनम को 05 मत व अवैध 05 मत पड़े। विकास खंड विजयीपुर में नेहा त्रिवेदी 64 मत पाकर विजयी हुई जबकि शिया देवी को 27 मिले, यहां कुल तीन अवैध मत पड़े। विकास खंड देवमई में सोनम पटेल 49 मत पाकर विजयी हुई जबकि जयदीप को 05 व रमाकांत को 06 मत जबकि अवैध मत 04 पड़े।


विकास खंड बहुआ में संतोष 72 मत पाकर विजयी हुए। वहीं गंगा को 08 मिले जबकि अवैध मत 02 पड़े। विकास खंड तेलियानी में पुष्पा देवी 46 मत पाकर विजयी हुई जबकि आशा देवी को 24 मत मिले, यहां अवैध मत सिर्फ 1 पड़ा। विकास खंड मलवां में शशि 95 मत पाकर विजयी हुई जबकि सुनीला को 03 मत मिले, यहां अवैध मत 03 पड़े। विकास खंड हथगाम में रामा देवी 67 मत पाकर विजयी हुई जबकि कृष्ण कुमार को 27 मत मिले। विकास खंड असोथर में शत्रुघन 63 मत पाकर विजयी हुए जबकि सुमन पाल को 08 मत मिले, यहां अवैध मत 05 पड़े।


विकास खंड खजुहा में सुनीता देवी 52 मत पाकर विजयी हुई जबकि आरती देवी को 35 मत मिले, यहां अवैध मत 03 पड़े। विकास खंड हसवा में विकास पासवान 70 मत पाकर विजयी हुए जबकि संगीता देवी को 28 मत मिले, यहां अवैध मत 01 पड़ा। विकास खंड धाता में प्रदीपिका सिंह 44 मत पाकर विजयी हुई जबकि सोहन सिंह को 43 मत मिले यहां अवैध मत 02 पड़े।विकास खंड भिटौरा में अमित कुमार तिवारी 90 मत पाकर विजयी हुए जबकि रेनू सिंह को 07 मत मिले, यहां अवैध मत 03 पड़े।




Next Story