- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- एसपी के प्रयास से मिले...
एसपी के प्रयास से मिले मोबाइल तो लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
फतेहपुर। अभी तक जनपद में मोबाइल खोने पर जनता की सुनने और मोबाइल को खोजने में उसकी मदद करने वाला तो दूर की कौड़ी खोए हुए मोबाइल की गुमशुदगी भी दर्ज नहीं की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला। एस पी सतपाल अंतिल ने सर्विलांस सेल को ना सिर्फ खोए हुए मोबाइल खोजने के निर्देश जारी किये। बल्कि एस पी के निर्देश पर जिले की सर्विलांस सेल ने खोए हुए मोबाइल खोजने के अभियान का आगाज करते हुए एक माह के अन्तराल में खोए हुए लगभग 34 एंड्रायड मोबाइल बरामद कर उसके असली मालिक के सुपुर्द कर दिया। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। खासकर उन लोगों को अत्यधिक प्रसन्नता हुई जिन्होंने अपना पेट काटकर बच्चों की पढ़ाई के लिये मोबाइल खरीदा था। जिन्होंने पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल व सर्विलांस सेल की भूरि भूरि प्रशंसा की। खोए हुए मोबाइलों में लगभग 17 लोगों को उनके मोबाइल वापस भी किये गये। जिनकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख के आस पास आंकी जा रही है।
जिनमें शिवाकांत पाण्डेय बिन्दकी मौहार निवासी, रियाज पुत्र निजाम अब्दुल गनी कटरा सदर कोतवाली, तीरथ भवन निवासी हरिहर गंज (कृष्णा) कालोनी, नईम निवासी अरबपुर मैरिज हाल के पास फ़तेहपुर (शहर)पंकज गुप्ता निवासी सेमरा मऊ (गाजीपुर) शिवपूजन सिंह, विजय शरण गुप्ता कृष्ण बिहारी नगर, सूरज पुत्र रामसेवक दौलतपुर थाना कल्याणपुर, वीरेन्द्र सिंह निवासी गुगौली कल्याणपुर, मुकेश चकसकरन गाजीपुर, आरिफ हुसैन अहमद गंज जी टी रोड ( फ़तेहपुर) ब्रजेश कुमार सेमरा मानापुर ( हथगाँव), तारा सिंह, अशोक कुमार तिवारी निवासी रहमतपुर दौलतपुर( हुसैनगंज), मो० शाहिद खेलदार ( कोतवाली) आदि नाम शामिल रहे। जिन्होंने अपने महीने भर पहले खोए एंड्रायड मोबाइल फोन को पाकर एस पी सतपाल अंतिल व उनकी सर्विलांस टीम को कोटिशः धन्यवाद भी ज्ञापित किया।