- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- पुलिस अधीक्षक सतपाल...
बैटिंग करते पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल
फ़तेहपुर । कस्बे के नागा बाबा स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे केपीएल सीजन-3 के तीसरे दिन रविवार को पुलिस व पत्रकारों के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसका आगाज पत्रकार व पुलिस ने संयुक्त रूप से राष्ट्रगान गाकर किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल बतौर मुख्य अतिथि जबकि जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष विवेक मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। जिनका आयोजक मण्डल ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। पुलिस पत्रकार मैत्री मैच में पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को छह विकेट से करारी शिकस्त दिया।
किशनपुर प्रीमियम लीग केपीएल सीजन-3 के तीसरे दिन रविवार को नागा बाबा स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुलिस और पत्रकारों के बीच मैत्री मैच में पुलिस टीम की कमान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व पत्रकार टीम का जिम्मा दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ विवेक मिश्रा ने संभाला। खेल शुरू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ। पत्रकार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें विवेक मिश्रा 27 रन बनाकर कैच व मयंक मिश्रा 02 रन पर बोल्ड हो गए। तन्नू सिंह ने 17 रन, निरंजन सिंह ने 09 रन, पवन सिंह ने 14 रन, अतुल बाजपेई ने 11व नागेश त्रिपाठी ने 15 रन, अनीश सिंह 12 रन, मनोज निषाद 9 रन सहित पत्रकारों ने कुल मिलाकर 153 रन बनाए। पुलिस की तरफ से राजू, विरजु, अवधेश ने दो दो विकेट लिया। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल व क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जिसमें विवेक मिश्र व मयंक मिश्रा की गेंदो पर एसपी सतपाल अंतिल ने लगातार शानदार 54 रन बनाये। और बाउंड्री पर कैच आउट हो गए।
वहीं अंशुमान मिश्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शुभम पांडेय ने 53 रन बनाकर कर टीम को शतक के पार पहुंचाया। जो कि 53 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद अवधेश व राजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19.3 ओवर में बिरजू यादव ने चौके छक्के की बौछार कर पत्रकार टीम को शिकस्त दी। पत्रकार टीम की ओर से पवन सिंह, निरंजन, अनीश, नागेश ने दो दो और विवेक मिश्र ने एक विकेट लिया। 53 रन बनाने वाले बल्लेबाज शिवम पाण्डेय को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया, दैनिक लोकभाारती के ब्यूरो चीफ मुन्ना राइन,पत्रकार धीरेंद्र बाजपेयी, कुमुद तिवारी, अनूप सिंह, विवेक सिंह, राजा सिंह, अरुण केशकर, किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज, उमेश कुमार, आयोजक अरविंद मिश्र, पम्मु मिश्र, उत्तम सिंह, आकाश शुक्ल, विनोद यादव के साथ कई पत्रकार व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत मे आयोजक मण्डल ने सभी आगन्तुकों खासकर पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल जिला पत्रकार संघ एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा का ह्रदय से आभार ब्यक्त किया।