फतेहपुर

आदमपुर डकैती व एक दर्जन अन्य खुलासो के करीब पहुंची स्वाट टीम

Smriti Nigam
28 Dec 2020 11:10 AM IST
आदमपुर डकैती व एक दर्जन अन्य खुलासो के करीब पहुंची स्वाट टीम
x
शातिर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा, तफ़सीस जारी

फ़तेहपुर । एसपी सतपाल अंतिल ने चोरी की बढ़ी घटनाओ पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस टीमो को सक्रिय किया है। उन्होंने अपने आने से पहले जनपद में घटी वारदातों पर भी पुलिस टीमो को लगाया है उन्होंने बताया कि टीमे लगातार प्रयासरत हैं जल्द ही बड़ी सफलता हाथ लगेगी। इसी क्रम में खुलासों के प्रयास में लगी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बता दें कि जनपद की स्वाट टीम के हत्थे कुछ बड़े लुटेरे चढ़े हैं जिन्होंने लगभग एक दर्जन चोरी, डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिनमे से सबसे प्रमुख मलवां थाना क्षेत्र में हुई आदमपुर की भोला शुक्ल के घर मे अप्रैल माह में पड़ी डकैती है। मलवां पुलिस ने इसको चोरी की धाराओं में दर्जकर कागजो में दफन कर दिया था। जबकि डकैती के दौरान बदमाशो ने भोला शुक्ला के सीने पर असलहों की बट से कई वार किए थे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना के बाद उनका पुत्र माता पिता को गांव से लेकर राजस्थान चला गया, जहां वह नौकरी करता है। इस घटना में सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल सहित लगभग आठ लाख की लूट हुई थी। इस घटना में मलवां पुलिस का रोल बेहद शर्मनाक रहा। क्योंकि बदमाशो के प्रहार से घायल हुए भोला तिवारी की कुछ महीनों के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मगर थाना पुलिस ने इस घटना को महज चोरी तक सीमित रखा। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र व हुसेनगंज थाना क्षेत्र की कई घटनाओ का खुलासा पुलिस कर सकती है।

बताते हैं कि लगभग चार दिन पूर्व मलवां थाना क्षेत्र के डोढियाही गांव में अवधेश के घर मे पड़ी डकैती के बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल बेहद सख्त हुए। उन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से बात की। इसी तरह उन्होंने मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर में पड़ी डकैती में भोला तिवारी के बेटे से बात कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक की जमीनी तफ़सीस का यह निष्कर्ष रहा कि लगभग आधा दर्जन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं इनमे से अधिकतर हुसेनगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से

कई घरों से चोरी व डकैती का सामान मिला है। बताते हैं कि लगभग एक दर्जन छोटी बड़ी घटनाओं का जल्द ही खुलासा हो सकता है जिनमे आदमपुर डकैती व ड़ोढियाही डकैती के खुलासे होना लगभग तय माना जा रहा है।

Smriti Nigam

Smriti Nigam

    Next Story