- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- जिला जेल में मनाया गया...
फतेहपुर । बुधवार को जिला कारागार में जेल अधीक्षक मो०अकरम की अध्यक्षता में जनपद का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसके पावन अवसर पर कारागार में बन्दियों द्वारा फतेहपुर का नक्शा बना नक्से के ऊपर मोमबत्ती जलाकर खुशी का इजहार किया गया। तत्पश्चात जेल अधीक्षक मो०अकरम खान ने केक काटकर सभी बन्दियों को वितरण करते हुए जनपद स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
बन्दियों व जेल प्रशासनिकों द्वारा की गई करतल ध्वनि हैप्पी बर्थडे फतेहपुर के स्वर से पूरा जेल परिसर गुंजायमान हो उठा। इस दौरान जेल अधीक्षक मो०खान ने बन्दियों को अपने अनुभव व विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि आप लोग जेल से निकलकर नेक काम करते हुए एक अच्छे जीवन की शुरुआत करें। हमेशा असहायों की सहायता करें जिससे एक अच्छे और सुखी समाज के निर्माण का सपना साकार हो सके। ऐसा कार्य करें जिससे जनपद का नाम अच्छे कार्यों समेत प्रगतिशीलता में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे हो।
इस अवसर पर जेलर सुरेश चंद्र, उप जेलर अंजनी कुमार, रविशंकर तिवारी हेड जेल वार्डर भानु प्रताप सिंह हेड वार्डर राम बाबू, प्रदीप यादव समेत समस्त जेल में निरुद्ध महिला व पुरुष बन्दियों समेत जेल प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।