- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- एसपी ने थानो का औचक...
फतेहपुर । एसपी राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार की रात ललौली थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय और अभिलेखों को चेक किया। इसके बाद शस्त्रागार, मालखाना, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दीगृह आदि का भी निरीक्षण किया। थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एस पी ने थाने पर रखे गए अभिलेखों को चेक किया। अभिलेखों में कोई कमी न पाए जाने और थाना परिसर साफ -सफाई से संतुष्ट होने पर थाना प्रभारी संदीप तिवारी की सराहना की। तथा ऐसे ही थाने की साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश प्रभारी को दिया। एसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। गश्त में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक, कांस्टेबल, कार्यालय के प्रधान लिपिक, सहायक लिपिक व थाना ललौली के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में एसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली खागा का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, कोविड डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, पुलिस मेस आदि को चेक किया। उनके द्वारा आगन्तुक रजिस्टर में पब्लिक के लोगो के अंकित नंबरो से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निस्तारण की जानकारी ली गई तथा थाने का फीड बैक लिया गया। कार्यालय में रजिस्टर नम्बर-4 व अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चेक किया गया तथा थाना परिसर का निरीक्षण कर कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।