- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- 22 द्वारों में होगा...
22 द्वारों में होगा स्वयंसेवको का भव्य स्वागत, 19 मार्च दिन रविवार को शहर में निकलेगी पथ संचलन यात्रा
फ़तेहपुर । गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में विचार परिवार की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विभाग प्रचारक सर्वेश कुमार ने की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती, भारत विकास परिषद, आरोग्य भारती, संस्कार भारती, संस्कृति भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भारतीय जनता पार्टी, अधिवक्ता परिषद, रामलीला कमेटी, दुर्गा कमेटी, व्यापार मंडल सहित दर्जनों सामाजिक संगठनों के हजारों लोगों ने बैठक में भाग लिया जहां 19 मार्च दिन रविवार को निकलने वाले पथ संचलन की कार्य योजना बनाई गई।
पथ संचलन का प्रारंभ आईटीआई मैदान से होना तय हुआ। यात्रा आईटीआई मैदान से वर्मा चौराहा, कबाड़ी मार्केट, ज्वालागंज, चौक, पीलू तले, पत्थरकटा, पटेल नगर होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की यात्रा तय करके आईटीआई मैदान पुनः वापस पहुंचेगी जहां पूर्व प्रांत कार्यवाह काशी प्रांत ( गौ सेवा प्रमुख ) बांके लाल यादव के द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित किया जाएगा। विभाग प्रचारक सर्वेश कुमार ने बताया कि पूरे शहर में अलग-अलग 22 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे जहां अलग-अलग सामाजिक संगठनों के द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से सर्वेश कुमार, प्रदीप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रांशु द्विवेदी, सोमदेव सिंह, योगेश, रमाशंकर गुप्ता, शनि कुमार सहित हजारों स्वयंसेवक मौजूद रहे।